कनाडा में भूख

कनाडा में  ७.५ (7.5) प्रतिशत लोग नहीं  जानते कि अगला भोजन कहाँ से आएगा | टोरंटो में लगभग पांच में से एक इंसान  पर्याप्त भोजन की पहुँच से दूर हैं | 

वही कुछ परिवारों को निम्न विकल्पों में से कुछ को ही चुनना पड़ता है, जैसे- भोजन, परिवहन, दवाई या हीटिंग ( कमरे को गर्म करने वाले साधन) | बहुत सारे शहरों में “फ़ूड बैंक” है| वे चैरिटी से चलते हैं | वहाँ से भूखे लोग थोड़ा-बहुत ही  खाना ला सकते हैं|

पिछले बुधवार मैं योर्कविल  मोहल्ले में गया था| यह मोहल्ला बहुत भव्य है | फेरारी कार  की दुकान से ५०० {500} मीटर दूर एक फ़ूड बैंक है, जहाँ मैं और मेरे साथ लगभग बीस समाजसेवक  थे | हम एक छोटा कैफ़े और दूसरे कमरे में खाने का छोटा सा एक दूकान बनाये | जहाँ कुछ लोग अकेले या  परिवार के साथ आते हैं और सबसे पहले थोड़ा-बहुत नाश्ता करते हैं जैसे – सैंडविच, बिस्किट, कॉफ़ी या चाय | उस के बाद ये लोग दुकान में जाते हैं | वहाँ पूरा खाना मुफ्त है लेकिन यह काफी नहीं होता है पर कुछ हद तक मदद हो जाती है, उदाहरण के लिए: एक परिवार दो आलू  और दो तीन कैन सब्जी या बीन्स ले सकता है | हर हफ्ते सिर्फ इस फ़ूड बैंक में १५० से २५० (150 से 250) लोग आते हैं |

जरा सोचिये !! यदि किसी फ़ूड बैंक में पर्याप्त खाना नहीं है तब लोग क्या करेंगे? अपने लिए  खाना खोजना, बहुत से लोगों के लिए एक नौकरी करने की तरह है | किसी दिन वे एक फ़ूड बैंक में और  दूसरे दिन, दूसरे फ़ूड बैंक में जाते हैं | कुछ लोग “ड्राप इन मील्स” में भी जाते हैं | यह लंगर जैसा होता है, पर यह एक ही जगह में नहीं होता| एक मोहल्ले से लोग नाश्ता  लेते हैं और दूसरे मोहल्ले से दोपहर का खाना वगैरह लेते हैं| 

 मुझे दुख होता है कि मेरे शहर में कुछ लोग बहुत  धनी है और कुछ अब तक अपने भोजन व रहने के लिए स्थान के लिए संघर्ष कर रहे है, लेकिन मैं खुश हूँ कि यहाँ ऐसे बहुत से लोग तथा प्रतिष्ठान है जो उनकी मदद के लिए भोजन व धन का दान करते हैं| निश्चित ही हम और बेहतर कर सकते हैं परन्तु कैसे ? आप बताइए भूखे और बेघर लोगों की मदद के लिए और क्या-क्या उपाय किये जा सकते है? 

5 thoughts on “कनाडा में भूख

  1. मैं वास्तव में आपके पोस्ट द्वारा स्थानांतरित किया गया था। धन्यवाद।(How did Google do?)

    1. Awww thanks! I had to look up a number of your words as I haven’t learned all of them but I did get the sense of it. Thanks! 🙂

Share your thoughts!

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.