मेरा पूरा देश तो बंद है| सभी लोग घर में रह रहे हैं | कुछ लोग ही जरूरी कामों या ख़रीददारी के लिए बाहर निकलते हैं, पर पार्क में ज्यादा लोग दिखाई देते हैं| ज्यादातर लोग ऑनलाइन मिलते हैं, शायद शीघ्र ही हमारे स्कूल भी ऑनलाइन हो जायेंगे क्योंकि हमारे स्कूल बहुत दिनों से बंद है और हो सकता है सितम्बर माह तक बंद रहेंगे|हमारे सामाजिक कार्य भी ऑनलाइन हो गए हैं| मैं थोड़ा उत्साहित हूँ क्योंकि जब हमारे कार्यक्रम या प्रदर्शन ऑनलाइन होते हैं तो उसे पूरी दुनिया के लोग देख सकते हैं |
दिलचस्प है कि बहुत से सेलिब्रेटी ऑनलाइन अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं| कल मैंने एक प्रसिद्ध हिपहॉप कलाकार को उनके लिविंग रूम में अपनी कला का प्रदर्शन करते देखा| सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि टोरंटो में प्रदूषण बहुत कम हो गया हैं क्योंकि लोग गाड़ी नहीं चला रहे हैं| कल रात हमारी खिड़की खुली थी और बाहर से आने वाली हवा की खुशबू बहुत अच्छी थी| मैंने जंगल और नदी की भीनी सुगंध को महसूस किया |मेरी आशा है कि इस महामारी के ख़त्म होने के बाद भी हम ऐसे ही अपने वातावरण को शुद्ध और साफ़ रखेंगे |
Clean air and quiet neighborhoods are certainly a bonus of this epidemic.
Yes – let’s hope we can keep some of these new “skills” we’re learning…
My former son-in-law works in security in Manhattan and cannot believe the quiet there now.
Wow – hope he stays safe. Sounds like things are getting pretty bad there…
Yes they are desperate at the moment.
Wow! Aapki Hindi bhi bahut shudh hai 😃 Downtown mein gaadi daudh rahi hai… Costco ke bahar logoan ki katar badh rahi hain…. sabhi ko pyaar is mushkil samay mein! Surakhshith rahiye…
बहुत धन्यवाद | आप लोग डाउनटाउन रहते हैं ? आप भी सुरक्षित रखिये | हमारा कॉस्टको चित्र में है | हम नहिं जाते हैं पर आजकल पार्किंग ज्यादा खली है | शायद सब से टॉयलेट पेपर गया |
🙏