हमारी नाश्ता सेवा

आज मैं साढ़े चार बजे उठा और उसके बाद मैं लगभग छह बजे घर से निकला | सायकल चलाकर मैं अपने  शहर टोरंटो के चाइना टाउन में पहुंचा |आज मौसम बहुत ठंडा था | ठंडी हवा के साथ तापमान माइनस सत्रह डिग्री महसूस हो रहा था | महामारी के कारण सड़कें  खाली थीं इसलिए सायकलिंग बहुत अच्छी हुई | हमारा शहर बहुत सुन्दर दिख रहा था| तीस मिनट के बाद मैं एक चर्च में पहुंचा| वहाँ मैं और मेरे दोस्त नाश्ता बनाये|  हर हफ्ते इस चर्च में हम गरीबों को मुफ्त नाश्ता देते हैं| 

आज का दिन कुछ अलग था, क्योंकि महामारी के कारण हम बहुत ज्यादा सावधानी बरत रहे थे|  हमने दो अंडे, ब्रेड के दो टुकड़े और कुछ केक बैग में डाले और साथ में कॉफ़ी भी दी  | आज पैसठ (65) लोग आये| अधिकतर सामान्य दिनों में, ये लोग चर्च में खा सकते हैं पर हमें लगता है कि आज उन लोगों को महामारी के कारण चर्च के बाहर खाना चाहिए| कुछ लोग उदास थे, क्योंकि बाहर बहुत ठंड थी और उनके  पास दस्ताने भी नहीं थे तो हम उन्हें दस्ताने भी दिए| एक आदमी ने कहा – मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि दो दिनों से मेरे घर में खाना नहीं था |लगभग एक घंटे के बाद हमारी नाश्ता सेवा बंद हुई | हम थोड़े से चिंतित है क्योंकि शायद हमारा स्वास्थ विभाग शहर में  सबकुछ बंद रखेगा | मैं यही सोच कर चिंतित हूँ कि यदि हमारी नाश्ता सेवा बंद होगी तो बहुत सारे लोग भूखे रह जायेंगे|

3 thoughts on “हमारी नाश्ता सेवा

  1. Yes and not only food but also places to use the bathroom such as the library, churches and fast food restaurants are now shut to the homeless. It is a desperate time here too for them.

Share your thoughts!

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.