यर्ट बनाना

जब सभी हमारे यर्ट का सामान जंगल में था तब पांच-दस और महिलाएँ वहाँ पहुंची और पार्टी जैसा माहौल बन गया| मेरी दोस्त जिसका नाम ‘क्वे’ था,यर्ट के सभी निर्देशों  को पढ़ रही थी और कुछ महिलाओं को निर्देश दे रही थी | हमारा यर्ट छोटा था, सिर्फ चार-पांच लोग ही उस पर काम कर रहे थे| बाकि महिलाएँ आपस में बातचीत कर रही थीं  | मैं डेगन के साथ खेल रहा था | 

यर्ट का सामान
दीवार

सब से पहले उन्होंने हमारी दीवार को स्क्रू की सहायता से फर्श पर लगाया | वह कठिन काम था क्योंकि वह बहुत   भारी थी – लगभग एक सौ किलो पर  कुछ मिनटों बाद ही वह लग गया |

फिर उन्होंने यर्ट का दरवाजा दीवार और फर्श पर लगाया | अब वह एक घर जैसा दिख रहा था | थोड़ी -थोड़ी देर में, एक महिला कहती थी “मेरी बारी है |” और वो कुछ काम करती थी और दूसरी आराम करती थी | पूरा दिन ऐसा चलता रहता था| कुछ समय हम काम किये और कुछ समय हम बातचीत किये या खाना खाए | कोई भी बहुत ज्यादा थका हुआ नही था क्योंकि सभी लोग साथ-साथ काम कर रहे थे | 

वे दरवाजा लगा रहे हैं |
डेगन और उनकी नानी

अब हमारा यर्ट का ढांचा तैयार था| हम दीवार के ढांचे के बाहर एक रोधक लगाये ताकि अन्दर का भाग गर्म रहे  और उसके बाद उसे कपड़े से ढक दिया | बाहरी भाग का कपड़ा वाटरप्रूफ था| उसमें चार खिड़कियाँ भी थीं| | हम यर्ट  के ऊपरी भाग में प्लास्टिक की छत लगाये | अंत में, सब से ऊपर हम एक गोल खिड़की रखे – एक “डोम ” – जिससे रात में हम तारों को देख सकें | 

क्वे काम कर रही है
डोम

और अब? हमारा यर्ट तैयार था | हम सभी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए गले लगाये | हमारे पास अब एक घर था| हमने अपने पलंग, बर्तन, खाने का सामान, कपड़े और दूसरे अन्य सामानों को घर के अन्दर रखा| कुछ घंटे पहले, हमारे यर्ट के पास बहुत चहल-पहल थी पर अब हम अकेले थे | हम सिर्फ चिड़िया की आवाज सुन सकते थे |

3 thoughts on “यर्ट बनाना

    1. Thanks so much! Also thanks for pointing out that error. It looked fine for me as I tried just copying/pasting photos from Google Photo. But it copied links not images so I saw them just fine as I was logged in. But nobody else did.

      They’re all fixed now. Thanks!

Share your thoughts!

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.